प्रतापगढ़ में पटाखों और गैस सिलेंडर में विस्फोट से दो की मौत, आधा दर्जन झुलसे
प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश). प्रतापगढ़ जिले के थाना कोंहडौर के निकट खास कस्बे में पटाखों और गैस सिलेंडर में विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई और छह झुलस गये. पुलिस ने रविवार को बताया कि यह हादसा शनिवार की रात का है. पुलिस के अनुसार आतिशबाज के घर में टाइल्स लगाने के दौरान कटर मशीन की चिंगारी से पटाखों में लगी आग से गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया और दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग झुलस गये.
कोहंडौर के थाना प्रभारी निरीक्षक बच्चे लाल ने बताया कि आतिशबाज अशफाक के घर टाइल्स लगाने का काम हो रहा था, तभी कटर मशीन से निकली चिंगारी से पटाखों में आग लगी और इसके बाद गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. उन्होंने बताया कि इससे शकील (48) और संदीप पटवा (24) की मौत हो गई, जबकि सगीर (48), शाजिया बानो (18), राजेश (30), नजमा बानो (38), शहनाज (30) और जिया (पांच) गंभीर रूप से झुलस गए. उन्होंने बताया कि घायलों को प्रतापगढ़ के मेडिकल कालेज में प्राथमिक उपचार करने के बाद एसआरएन, प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.