सीएसके ने लगाई हार की हैट्रिक, पंजाब ने 54 रनों से जीता मैच
मुंबई. चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2022 के 11वें मुकाबले में मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने 54 रनों से मात दी। इसी के साथ सीएसके ने हार की हैट्रिक भी लगाई। सीएसके को सीजन 15 के ओपनिंग मुकाबले में केकेआर ने हराया था, इसके बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स ने उन्हें धूल चटाई थी।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा था, मगर इस स्कोर के सामने सीएसके की पूरी टीम 126 रनों पर सिमट गई। पंजाब के लिए बल्लेबाजी में धमाल मचाने वाले लियम लिविंगस्टो ने 60 रन बनाने के साथ दो विकेट भी लिए। पंजाब की यह टूर्नामेंट की दूसरी जीत है। सीएसके के लिए शिवम दूबे ने सर्वाधिक 57 रन बनाए।