अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से दो की मौत…
ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के बार कस्बे में सोमवार सुबह एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से दो बुजुर्ग व्यक्तियों की मौत हो गई। बार थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बृजनेश कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो जीप ने सड़क किनारे खड़े ताजुद्दीन (65) और सुराव अली (65) को कुचल दिया जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक घटनास्थल से कुछ दूरी पर वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।एसएचओ ने बताया कि दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और हादसे की जांच आरंभ कर दी गयी है।