फॉक्स ने डनहिल लिंक्स चैंपियनशिप जीतने के बाद शेनवार्न को श्रद्धांजलि दी
सेंट एंड्रयूज: रेयान फॉक्स ने रविवार को यहां अल्फ्रेड डनहिल लिंक्स गोल्फ चैंपियनशिप में एक शॉट से खिताब जीतने के बाद अपने पूर्व एमेच्योर साथी और दिग्गज क्रिकेटर रहे शेन वार्न को श्रद्धांजलि दी। न्यूजीलैंड के फॉक्स पिछले साल स्कॉटलैंड में टीम स्पर्धा में आॅस्ट्रेलिया के वार्न के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। वार्न की इस साल की शुरुआत में मृत्यु हो गई थी।
फॉक्स ने सेंट एंड्रयूज के ओल्ड कोर्स में चौथे दौर में सात बर्डी और तीन बोगी करके अपना तीसरा यूरोपीय टूर खिताब जीता। फॉक्स ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो इस समय मैं जिस एकमात्र व्यक्ति के बारे में सोच सकता हूं वह वार्न है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह मेरे लिए और इस प्रतियोगिता के लिए बहुत मायने रखता था और एक शानदार साथी था। यह बेहद निराशाजनक है कि वह यहां नहीं है।’’
फॉक्स ने अंतिम दौर में 68 के स्कोर से कुल 15 अंडर का स्कोर बनाया। उन्होंने कैलम ंिशकविन (67) और एलेक्स नोरेन (69) को एक शॉट से पछाड़ा।