राजधानी में आवारा कुत्तों की दहशत, इंसानों के साथ जानवरों को भी बना रहे शिकार
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। यहां आये दिन कुत्तों द्वारा इंसानों को काटने के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन अब यह कुत्ते इंसानों को ही नहीं बल्कि जानवरों को भी अपना शिकार बनाने लगे हैं। आवारा कुत्तों के निशाने पर सबसे ज्यादा बकरी और गाय के बछड़े हैं पशु पालन विभाग के अनुसार शहर में आवारा कुत्तों की संख्या 1 लाख से अधिक है, जबकि 10 हजार से भी ज्यादा आवारा मवेशी घूम रहे हैं।
बताया जा रहा है कि एक पालतू कुत्ते और आवारा कुत्तों पर झड़प हो गई और इसी झड़प का शिकार एक युवक हो गया जिसमें बौखलाए और गुस्साए आवारा कुत्ते ने युवक के उपर हमला कर दिया,दरअसल वह युवक पालतू कुत्ते को बचाने की कोशिश कर रहा था।हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी शहर में कुत्ते का आतंक देखने को मिला है। पिछले साल भी कई दर्जन मामले सामने आए थे, जिसमें कुत्तों ने या तो किसी जानवर को अपना शिकार बनाया या फिर कोई शख्स को। बताते चलें कि साल 2022 में ही रोजाना 7-8 पशुओं को कुत्तों के काटने के बाद एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने के लिए सरकारी पशु अस्पतालों में पहुंच रहे थे।