हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर की कीमतों में आया उछाल, ग्राहकों को अब चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत

नई दिल्ली : Hero Motocorp Two Wheeler Price Hike : हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर खरीदने के लिए आज यानी 3 अक्टूबर 2023 से आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी। कंपनी ने हाल ही में अपनी बाइक और स्कूटर के कुछ मॉडलों की कीमत में 1% की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। हालांकि, गाड़ियों के नाम नहीं बताए गए हैं, जिनकी कीमतें बढ़ाई गई हैं।कंपनी ने इस बढ़ोतरी के लिए कई कारण बताए हैं। इनमें लगातार बढ़ती इनपुट कॉस्ट प्रमुख वजह है। हीरो ने साल में तीसरी बार अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की है।

इससे पहले मार्च में नए एमिशन नॉर्म्स के कारण मोटरसाइकिल और स्कूटर के अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 2% की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद जुलाई में गाड़ियों के दाम 1.5% बढ़ाए गए थे।अलग-अलग मॉडल्स की बढ़ेगी कीमतेंहीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि कीमतें अलग-अलग मॉडल और मार्केट के आधार पर तय की जाएंगी। मोटरसाइकिल और स्कूटरों की कीमत में बढ़ोत्तरी कंपनी की ओर से समय-समय की जा रही मूल्य समीक्षा का हिस्सा है। कंपनी ने कहा कि वह ग्राहकों पर इसका असर कम करने के लिए फाइनेंस के नए ऑफर जारी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button