टिकट और विस्तारित बैठक को लेकर डिप्टी CM का बयान
रायपुर 4 सितंबर 2023: कांग्रेस की विस्तारित बैठक को लेकर उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, नए पदाधिकारी का स्वागत किया गया. नए महामंत्री भी बनाए गए थे. सह महामंत्री, सचिव इन सभी का स्वागत किया गया. सीनियर लीडर ने सभी कार्यकर्ताओं से अपनी अनुभव को साझा किया. चुनाव की जिम्मेदारियां सबसे पहले रही हैं. सभी कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र के समीप जिम्मेदारियां दी जाएगी. अच्छे से अच्छे हमें परिणाम लाना है और कांग्रेस का संदेश जन-जन तक पहुंचना है, आने वाले विधानसभा चुनाव में हमें 75 पार करना है.आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि, संकेत मिल रहे हैं कि 8 तारीख को खड़गे जी आ रहे हैं. उसी समय यहां एक और बैठक हो सकती है. विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की सूची को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा, कांग्रेस जल्दबाजी में नहीं है. सोच समझ कर अच्छे से निर्णय लिया जाएगा.
वहीं नवागढ़ में गुरू रुद्र कुमार के विरोध को लेकर डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा, यह सिलसिला अभी चलेगा. प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को समझाइश भी दी है. शैलजा जी ने अपना इलेक्शन का अनुभव कार्यकर्ताओं से साझा किया. 2700 लोगों के आवेदन आए हैं, लेकिन टिकट 90 को मिलेंगे. संदेश एकजुट होकर आगे चलने का है और छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने का है.