कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा, कुमारी शैलजा बोलीं
रायपुर 4 सितंबर 2023: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक लगभग 3 घंटों तक चली. इस बैठक में विधानसभा चुनाव के कई प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई है. जानकारी के अनुसार, प्रदेश चुनाव समिति की बैठक कल फिर होनी है. रविवार को हुई बैठक को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का बयान भी आया है.प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में सभी ने अपने विचार रखे. प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई. लोगों का उत्साह नजर आ रहा है. कांग्रेस पार्टी और राहुल जी पर छग के लोगों ने विशेष भरोसा रखा है. छग का युवा या गरीब या किसान और मजदूर या आम आदमी हो सभी अपने आप को गौरांवित महसूस करते हैं.
आगे कुमारी शैलजा ने कहा, 5 साल के विकास में उन्हें हिस्सेदारी मिली है. पिछली बार से भी ज्यादा मार्जिन से हम सरकार बनाएंगे. कल फिर बैठक होगी, अच्छा फीडबैक मिला है. वहीं मलिकार्जुन खड़गे के दौरे पर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, खड़गे जी का दौरा राजनांदगांव में है. लोगों में खासा उत्साह है. लोगों से बातचीत का तरीका लोगों को प्रभावित करता है. मोदी जी भी उनके सामने जवाब नहीं दे पाते. सभी एक साथ मिलकर यह चुनाव लड़ेंगे, राहुल और प्रियंका जी फिर आयेंगे और मार्गदर्शन करेंगे.