दंतेवाड़ा से निकलेगी भाजपा की विजय संकल्प यात्रा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हो सकते हैं शामिल
रायपुर 4 सितंबर 2023: भारतीय जनता पार्टी विजय संकल्प यात्रा निकालने की तैयारी में जुट गई है. इसकी शुरुआत 12 सितंबर को दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर से होगी. 16 सितंबर को जशपुर से विजय संकल्प यात्रा निकलेगी. पूरे प्रदेश का भ्रमण कर रायपुर में इस यात्रा का विलय होगा.
इस विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर सकते हैं. वहीं समापन में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं. इधर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा की बड़ी बैठक हो रही है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जा रहा है.
बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण, अजय जामवाल सहित अन्य लोग मौजूद हैं. बैठक में 24 बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. जिले के विस्तारक, संयोजक पदाधिकारी, कार्यकर्ता भी बैठक में शामिल हैं. बैठक में संकल्प यात्रा को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है.