पटाखों का जखीरा जब्त, सिविल लाइन पुलिस ने की कार्रवाई
बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सुखमौत सलूजा नाम के व्यक्ति से पटाखों का जखीरा बरामद किया है. जिसकी कीमत 79184 रुपए है. जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र डिक्सेना ने अपनी टीम के साथ मिलकर की है. आरोपी पर अधिनियम 1884 की धारा 9(बी)(2) लगाया गया है.बता दें कि एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को कानून के खिलाफ काम कर रहे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए है. जिस पर मुखबिरों को सक्रिय किया गया है. सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है.