भाजपा ने आतंकवाद को खत्म किया, त्रिपुरा में चहुंमुखी विकास किया : शाह

धर्मनगर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि त्रिपुरा में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश से आतंकवाद का सफाया कर इस पूर्वोत्तर राज्य में चहुंमुखी विकास किया है. शाह ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का अपार प्यार और विश्वास स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से सरकार बनाएगी.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने एनएलएफटी (नेशनल लिबरेशन फ्रंट आॅफ त्रिपुरा) के साथ शांति वार्ता के माध्यम से आतंकवाद को खत्म किया और राज्य में आंतरिक रूप से विस्थापित ब्रू समुदाय को फिर से बसाया है.’’ गृह मंत्री आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा की दो ‘रथ यात्रा’ को हरी झंडी दिखाने के लिए त्रिपुरा में हैं.

शाह ने कहा, ‘‘कभी मादक पदार्थों की तस्करी, ंिहसा और बड़े पैमाने पर राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के लिए जाना जाने वाला त्रिपुरा अब विकास, उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे, खेल में उपलब्धियों, बढ़ते निवेश और जैविक खेती गतिविधियों के लिए जाना जाता है.’’ उन्होंने कहा कि इस पूर्वोत्तर राज्य में पाइप के जरिये 4.25 लाख पानी के कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.

शाह ने भरोसा जताया कि भाजपा दो-तिहाई बहुमत से विधानसभा चुनाव जीतेगी और उन्होंने राज्य के समग्र विकास के लिए लोगों से ‘कमल’ के पक्ष में मतदान करने की अपील की. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने 2018 के विधानसभा चुनाव को याद करते हुये कहा कि कम्युनिस्टों के कुशासन को समाप्त करने के लिये उन्होंने ‘चलो पलटाई’ (आओ बदलाव करें) का नारा दिया था .

शाह ने कहा, ‘‘मैं लोगों का आभारी हूं कि उन्होंने मेरे इस नारे का समर्थन किया.’’ ‘जन विश्वास यात्रा’ को हरी झंडी दिखाने के दौरान मुख्यमंत्री माणिक साहा, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक, राज्यसभा सदस्य बिप्लव कुमार देब और अन्य पार्टी नेता उपस्थित थे. पूरे प्रदेश में यात्रा के दौरान कुल 100 रैलियों एवं रोडशो का आयोजन किया जायेगा, इस यात्रा का समापन 12 जनवरी को होगा .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button