कनाडा में सड़क के एक हिस्से का नाम रखा जाएगा ‘कामागाटा मारु वे’
टोरंटो. कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एबॉट्सफोर्ड में सड़क के एक हिस्से का नाम 1914 में भारत से कनाडा गए उन 376 भारतीयों की याद में ‘कामागाटा मारु वे’ रखा जाएगा, जिन्हें प्रचलित नस्लवादी नीतियों के कारण देश में प्रवेश से वंचित कर दिया गया था. स्थानीय समाचार पत्र ‘सरे-नाउ लीडर’ ने बताया कि एबॉट्सफोर्ड सिटी काउंसिल ने पिछले हफ्ते सर्वसम्मति से दक्षिण फ्रेजर वे के एक हिस्से का नाम बदलकर ‘कामागाटा मारु वे’ करने के लिए मतदान किया.
चार अप्रैल, 1914 को जापानी स्टीमशिप ‘‘कामागाटा मारु’’ 376 भारतीय यात्रियों – 340 सिख, 24 मुस्लिम और 12 हिंदुओं को लेकर हांगकांग से ब्रिटिश कोलंबिया के तट के लिए रवाना हुआ था. ये यात्री नए आवास और आर्थिक सुरक्षा की तलाश में थे. जहाज के आगमन पर आशान्वित अप्रवासियों को प्रवेश से वंचित कर दिया गया और कोलकाता में बजबज लौटने के लिए मजबूर किया गया. जब वे कोलकाता पहुंचे तो इंडियन इंपीरियल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया, जिसके बाद एक दंगा हुआ और बाद में पुलिस की गोलीबारी में 22 लोगों की मौत हो गई.