तखतपुर में बाहरी प्रत्याशी को ले कर भाजपा में असंतोष
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को ले कर प्रदेश में हलचल बढ़ गई है। सभी राजनैतिक दलों में चुनावी समीकरण को ले कर गतिविधियां तेज होती नजर आ रही हैं । इसी बीच तखतपुर विधानसभा बिलासपुर संभाग से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने असंतोष व्यक्त किया है । उनका मानना है की तखतपुर विधानसभा ने हमेशा से भाजपा का विधायक बिलासपुर संभाग को दिया है ऐसे में क्षेत्र के बाहर के प्रत्याशी को टिकट मिलना गलत है ।
तखतपुर के पार्टी संगठन, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि प्रत्याशी वही होना चाहिए जो क्षेत्र में मेहनत किया हो तथा संगठन की विचारधारा का प्रचार किया हो चाहे वो किसी भी जाति या समुदाय का हो ।
भाजपा के स्थानीय मंडल,मोर्चा,महिला ईकाई से लेकर एवीबीपी से जुड़े सैकड़ों लोगों ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव को पत्र लिख कर विरोध जताया है और स्पष्ट कहा कि स्थानीय स्तर पर किसी भी कार्यकर्ता को टिकट दे दें वे पार्टी के लिए काम करने तैयार हैं लेकिन किसी बाहरी व्यक्ति को लाकर यहां से प्रत्याशी बनाये जाने पर उनके लिए काम करना मुश्किल होगा ।