तैयार इस्पात का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बना भारत
नयी दिल्ली. भारत विश्व में तैयार इस्पात का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बन गया है और वित्त वर्ष 2022 में इसकी खपत 10.6 करोड़ टन थी. इस्पात राज्य मंत्री फग्गन ंिसह कुलस्ते ने सोमवार को एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विश्व में प्रति व्यक्ति इस्पात की खपत लगभग 233 किलोग्राम है जबकि भारत में इसकी प्रति व्यक्ति खपत लगभग 77.2 किलोग्राम है जो विगत आठ वर्षों में 50 प्रतिशत तक बढ़ी है. उन्होंने कहा कि यह प्रति व्यक्ति इस्पात की खपत के वैश्विक औसत का एक तिहाई है.
उन्होंने कहा, ‘‘इस्पात एक नियंत्रणमुक्त क्षेत्र है और सरकार की भूमिका देश में इस्पात की खपत को बढ़ावा देने के लिए एक सुविधाप्रदाता की है. इस दिशा में, सरकार ने राष्ट्रीय इस्पात नीति (एनएसपी), 2017 को लागू किया जिसके अंतर्गत प्रति व्यक्ति इस्पात की खपत को 2030-31 तक 160 किलोग्राम तक बढ़ाने की परिकल्पना की गई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘गतिशक्ति मास्टर प्लान, विनिर्माण क्षेत्र के लिए ‘मेक-इन-इंडिया’ पहल, प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) आदि के माध्यम से अवसंरचना विकास की खातिर सरकार के प्रयास से देश में इस्पात की मांग तथा खपत को बल मिलेगा.’’