तीन ट्रेनें रद्द, चार गंतत्व से पहले होंगी समाप्त
रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत कोरबा- गेवरा दोहरी लाइन सेक्शन के कुसुमुंडा ब्लॉक केबिन में सिग्नलिंग कनेक्टिविटी का कार्य 6 से 8 अप्रैल तक किया जाएगा. इसके कारण तीन स्पेशल ट्रेनें रद्द की गई हैं तथा चार ट्रेनें गंतव्य से पहले समाप्त या रवाना होंगी. वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए 6 से 8 अप्रैल तक ट्रेन संख्या 18517 कोरबा- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस कोरबा-बिलासपुर के मध्य पैसेंजर के रूप में चलेगी. 6 से 8 अप्रैल तक ट्रेन संख्या 08210 बिलासपुर-गेवरा पैसेंजर और ट्रेन संख्या 08861 गोंदिया- झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. वहीं 7 से 9 अप्रैल तक ट्रेन संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.