पुरानी पेंशन बहाली प्रक्रिया शुरू
रायपुर. छत्तीसगढ़ में राज्य शासन के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए नवीन अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं. प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू करने के लिए अपनायी जा रही प्रक्रिया के अध्ययन के लिए राजस्थान राज्य भेजे गए अध्ययन दल का प्रतिवेदन भी वित्त विभाग को प्राप्त हो गया है. इस संबंध में चर्चा के लिए वित्त विभाग के सचिव की अध्यक्षता में 6 अप्रैल को दोपहर साढेÞ बारह बज ेमत्र्ं ाालय (महानदी भवन) में बैठक होगी. बैठक में पुरानी पेंशन व्यवस्था को कब से लागू किया जाना है और कर्मचारी अंशदान कटौती कब से बंद
की जाएगी, इस बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी.