राजधानी में पेट्रोल-डीजल से लेकर सीएनजी के दामों में लगातार बढ़ोतरी
नई दिल्ली. दिल्ली में तेल की कीमतों में लगी आग (Fuel Rate) ने दिल्लीवालों को परेशान कर दिया है. राजधानी में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel CNG Price Hike Today) से लेकर सीएनजी के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. पेट्रोल-डीजल के दाम बीते दो सप्ताह में जहां 10 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं, वहीं बीते पांच दिनों में सीएनजी की कीमतों में भी करीब 6 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी देखी जा चुकी है. इस तरह से देखा जाए तो दिल्लीवालों पर महंगाई का ट्रिपल अटैक जारी है. आज यानी बुधवार को सीएनजी एक बार फिर से ढाई रुपए महंगी हो गई.
दरअसल, दिल्ली में आज से कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी के दाम 2.5 रुपये की बढ़त के बाद 66.61 रुपये प्रति किलो कर दिए गए हैं. दिल्ली से अधिक तो महंगाई की मार नोएडा और गाजियाबाद वालों पर पड़ रही है. नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 69.18 रुपए प्रति लीटर है. यहां गौर करने वाली बात है कि 4 अप्रैल को भी सीएनजी के दाम 2.5 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए थे. इस तरह से देखा जाए तो बीते चार-पांच दिनों में ही सीएनजी करीब 6 रुपए महंगी हो गई है.