पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बृहस्पतिवार को करेंगे विवाह
चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बृहस्पतिवार को दूसरी बार शादी के बंधन में बंधेंगे. मान (48) का उनकी पत्नी के साथ 2015 में तलाक हो गया था. मुख्यमंत्री के दो बच्चे हैं.
आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, ‘‘मुख्यमंत्री कल एक निजी समारोह में विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले की रहने वाली डॉ गुरप्रीत कौर के साथ उनका विवाह होगा.’’
सूत्रों ने बताया कि मान की मां, बहन, संबंधी और कुछ अन्य अतिथि इस विवाह समारोह में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भी इसमें शामिल होने की संभावना है. राज्य के मंत्रियों हरजोत बैंस तथा अमन अरोड़ा और राघव चड्ढा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर मान को बधाई दी है.
बैंस ने कहा, ‘‘अपने मख्यमंत्री भगवंत मान जी को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देता हूं. मैं जीवनभर उनके आपसी प्यार, सम्मान और सहयोग की कामना करता हूं.‘‘ कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वंडिग ने भी मान को बधाई और शुभकामनाएं दी.