द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की कलेक्टर रघुवंशी ने की गहन समीक्षा

धमतरी 06 सितंबर 2023: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने जिले में चल रहे फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्राप्त फार्म-6, फार्म-7 और फार्म-8 के तहत् प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग के निर्देशानुसार प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित करंे। बैठक में बताया गया कि जिले में फार्म-6 के तहत् नाम जुड़वाने, फार्म-7 नाम सुधरवाने और फार्म-8 अंतर्गत नाम अन्यत्र स्थानांतरित करने के संबंध में कुल 64 हजार 390 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमे 21 हजार 415 आवेदन लंबित है। जिले में प्राप्त आवेदनों के निराकरण का प्रतिशत 67 है।

बैठक में कलेक्टर रघुवंशी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में गठित की किये जाने वाले फ्लाईंग निगरानी दल के गठन की जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने जिले की सीमाओं में चेकपोस्ट और नाका स्थापित कर ऐसी सामग्री जो मतदाताओं को लुभाने लायी जा रही हो उस पर रोक लगाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं की बारी-बारी से जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, एसडीएम धमतरी डॉ.विभोर अग्रवाल के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button