कैलिफोर्निया सिख परिवार हत्या: शेरिफ ने कहा, संदिग्ध के लिए ‘नर्क में खास जगह’ है

लॉस एंजिलिस/होशियारपुर. अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया की मर्स्ड काउंटी के शेरिफ ने भारतीय मूल के एक सिख परिवार के चार सदस्यों का अपहरण करने वाले संदिग्ध को लेकर कहा, ‘‘इस व्यक्ति के लिए नर्क में खास जगह है.’’ अपहरण के बाद एक आठ महीने की बच्ची समेत परिवार के सभी चार लोगों के शव एक बाग में मिले थे.

सरकार द्वारा सोमवार से लापता परिवार के सभी चार लोगों की मौत की पुष्टि किये जाने के बाद बुधवार रात को मर्स्ड काउंटी के शेरिफ (एक न्यायिक अधिकारी) वार्नके ने कहा, ‘‘अभी मैं जिस आक्रोश का अनुभव कर रहा हूं उसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. ’’ वार्नके ने संदिग्ध जीसस मैन्युएल सालगाडो के बारे में कहा,‘‘इस व्यक्ति के लिए नर्क में एक खास जगह है.’’ सालगाडो को वर्ष 2005 में हथियार चोरी का दोषी ठहराया गया था और वह 11 साल जेल की सजा काट चुका है. कैलिफोर्निया के सुधार एवं पुनर्वास विभाग ने कहा कि सालगाडो को वर्ष 2015 में जेल से रिहा किया गया था.

अठतालिस वर्षीय सालगाडो ने मंलवार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद एटवाटर कस्बे के पास आत्महत्या का प्रयास किया. एक कंपनी के कर्मचारी ने आठ महीने की बच्ची सहित परिवार के अन्य लोगों के शव मिलने की जानकारी देने के लिए शाम करीब 5.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) फोन किया था.

निगरानी वीडियो में परिवार के अपहरण का कृत्य रिकॉर्ड हो गया था. शेरिफ वार्नके ने कहा कि जब जासूस मौके पर पहुंचे तो पता चला कि शव आठ महीने की आरूही, उनकी मां जसलीन कौर(27), उसके पिता जसदीप सिंह (36) और उसके चाचा अमनदीप सिंह (39) के हैं. यह सिख परिवार मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर में हरसी ंिपड गांव का निवासी था.

शेरिफ ने कहा कि संदिग्ध के खुद के परिवार ने अधिकारियों से संपर्क करके बताया कि सालगाडो ने अपहरण में शामिल होने की बात स्वीकार की है. वार्नके ने कहा कि इस बात के साक्ष्य नहीं मिले हैं कि सालगाडो अपहरण से पूर्व पीड़ित परिवार को जानता था.
उन्होंने कहा कि परिवार के अपहरण के बाद उसके एक सदस्य का एटीएम मर्स्ड से करीब 14 किलोमीटर उत्तर में एटवाटर में इस्तेमाल किया गया था. वार्नके ने यह भी बताया कि अहपरहरणकर्ता ने किसी तरह की फिरौती की मांग नहीं की थी.

वार्नके ने उम्मीद जताई कि जिला अटॉर्नी संदिग्ध को मौत की सजा सुनाएंगे जो एक नये वीडियो में दिख रहा है. इस वीडियो में परिवार के अपहरण के क्षण रिकॉर्ड हैं जिसमें जसदीप और अमनदीप के हांथ बांधकर उन्हें ले जाते हुए दिखाया गया है. इसके बाद इस वीडियो में जसलीन और उनकी बेटी आरूही को इमारत से ट्रक में ले जाते हुए दिखाया गया है.

अमेरिका में सिख परिवार की हत्या से पंजाब के हरसी ंिपड में मातम

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में अपहरण के बाद एक सिख परिवार के चार सदस्यों की हत्या की खबर से पंजाब स्थित उनके पैतृक गांव (हरसी ंिपड) में मातम छाया है और ग्रामीणों ने दोषियों को कठोरतम दंड देने की मांग की है. हरसी ंिपड के निवासियों ने इस घटना पर दुख जताते हुए विदेश में रहने वाले की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाये जायें.

जसदीप ंिसह (39), उनकी पत्नी जसलीन कौर (27) और उनकी आठ महीने की दुधमुंही बच्ची आरूही धेरी और जसदीप के भाई अमनदीप ंिसह (39) का शव इंडियाना मार्ग और हंिचसन मार्ग के पास एक बाग में बुधवार की शाम को मिला. कैलिफोर्निया के मर्स्ड काउंटी में नया ट्रक कारोबार शुरू करने वाले परिवार का सोमवार को अपहरण किया गया था. परिवार की हत्या की खबर जैसे ही उनके हरसी ंिपड नामक गांव तक पहुंची, वैसे ही आस-पास के कई गांवों के लोग रणधीर ंिसह और उनकी पत्नी कृपाल कौर (जसदीप और अमनदीप के माता-पिता) के घर पर शोक जताने के लिए उमड़ पड़े. लेकिन उन्हें लौटना पड़ा, क्योंकि घर बंद था.

अपहरण की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त रणधीर और शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त कृपाल पहले ही अमेरिका के लिए रवाना हो गई थीं. हरसी ंिपड के सरपंच सिमरन ंिसह ने कहा कि उनके गांव समेत आस-पास के कई गांवों में परिवार की हत्या की खबर मिलने के बाद से मातम पसरा है. सरपंच ने बताया कि रणधीर ंिसह का घर बंद है, लेकिन जो लोग जाजा गांव में रहने वालीं उनकी बहन को जानते हैं वे वहां शोक व्यक्त करने पहुंच रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button