हिमाचल प्रदेश में भाजपा की हार 2024 के लिये विपक्षी एकता की नींव रखेगी : के.सी.त्यागी
शिमला. जनता दल (यूनाइटेड) के नेता के. सी. त्यागी ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी एकता की नींव रखने के लिए रविवार को हिमाचल प्रदेश में लोगों से कांग्रेस की सरकार चुनने की अपील की. त्यागी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक मजबूत विकल्प की जरूरत है और केवल कांग्रेस ही भाजपा को हरा सकती है.
उन्होंने यहां कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भाजपा के एक मजबूत विकल्प की आवश्यकता है, जिसके लिये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अभियान शुरू किया है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण है क्योंकि यह 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष के अभियान की नींव रखेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर यहां से कांग्रेस जीत जाती है, तो 2024 लोकसभा चुनाव के लिये यह मील का पत्थर सबित होगा.’’
उन्होंने बाद में पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘कांग्रेस की यहां जीत 2024 के आम चुनाव में विपक्ष के लिए राह बनाएगा.’’ बिहार में, हाल में जद(यू) ने भाजपा से नाता तोड़ कर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई है.
जदयू महासचिव त्यागी ने कहा कि वह उन दलों से सहमत नहीं हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर गैर-भाजपा, गैर-कांग्रेस विकल्प की वकालत करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बिना विपक्षी एकता की बात नहीं हो सकती और सबसे पुरानी पार्टी को साथ लिए बिना विपक्ष का कोई विकल्प नहीं हो सकता. जद(यू) नेता ने कहा, ‘‘अगर हम हिमाचल प्रदेश में भाजपा को हराते हैं, तो यह न केवल 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी एकता को, बल्कि हमारे संकल्प को भी पूरा करेगा.’’