स्विगी ने होली के लिए ‘अंडे के विज्ञापन’ वाले बोर्ड को लोगों की आपत्ति के बाद हटाया
नयी दिल्ली. स्विगी ने होली के लिए अंडे के विज्ञापन वाले बिलबोर्ड को लोगों के एक वर्ग द्वारा सोशल मीडिया पर ‘आपत्ति’ जताने के बाद हटा दिया है. विज्ञापन में कहा गया है, ‘‘ऑमलेट – सनी साइड-अप – किसी के सर पर मत. बुरा मत खेलो. इंस्टामार्ट से होली के लिए आवश्यक सामान प्राप्त करें.’’ इस मामले पर स्विगी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
हालांकि, एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘विज्ञापन बैनर केवल दिल्ली-एनसीआर में लगे थे और अब हटा दिए गए हैं.’’ विज्ञापन लगाए जाने के तुरंत बाद कई लोगों ने हैशटैग ”हिंदूफोबिक स्विगी’’ के साथ ट्वीट किया. ट्वीट में लोगों ने भोजन की सुविधा प्रधान करने वाली कंपनी (स्विगी) का बहिष्कार करने का आग्रह किया है.