जशपुर: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कथित तौर पर तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है. जशपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जिले के जशपुर विकासखंड के अंतर्गत बोखी बरटोली गांव में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार दोपहर दोनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए थे और नहाने के दौरान दोनों गहराई में चले गए और डूब गए.
उन्होंने बताया कि बच्चे जब देर तक घर वापस नहीं लौटे तब उनके परिजन ने उनकी खोजबीन शुरू की और इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया ?कि जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल केलिए पुलिस दल रवाना किया गया. बाद में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रात लगभग 10 बजे दोनों बच्चों के शव बरामद किए. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजन को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.