आदित्य एल1 ने ली खास सेल्फी, पृथ्वी और चंद्रमा की खींची तस्वीर, ISRO ने शेयर किया VIDEO…

Mission Aditya L1 07 सितम्बर 2023: देश के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल1 अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है। ISRO ने गुरुवार को आदित्य-L1 पर लगे कैमरे से ली गई सेल्फी के साथ पृथ्वी और चंद्रमा की तस्वीरें शेयर की है। सेल्फी में आदित्य पर लगे दो इंस्ट्रूमेंट VELC और SUIT नजर आ रहे हैं।

आदित्य एल1 ने मंगलवार को पृथ्वी की कक्षा से संबंधित दूसरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की थी। इसरो ने कहा था, “पृथ्वी की कक्षा से संबंधित दूसरी प्रक्रिया (ईबीएन2) आईएसटीआरएसी, बेंगलुरु से सफलतापूर्वक निष्पादित की गई। मॉरीशस, बेंगलुरु और पोर्ट ब्लेयर में आईएसटीआरएसी/इसरो के केंद्रों ने इस अभियान के दौरान उपग्रह की निगरानी की। प्राप्त की गई नई कक्षा 282 किलोमीटर x 40225 किलोमीटर है.” वहीं, इसरो के मुताबिक, आदित्य एल1 की पृथ्वी की कक्षा से संबंधित तीसरी प्रक्रिया 10 सितंबर को भारतीय समयानुसार देर रात लगभग ढाई बजे निर्धारित है।

2 सितंबर को लॉन्च हुआ था सोलर मिशन


इसरो ने श्रीहरिकोटा से 2 सितंबर को सोलर मिशन को लॉन्च किया था। आदित्य एल1 को सूर्य पृथ्वी के बीच एल1 प्वाइंट पर स्थापित किया जाना है और लॉन्च होने के बाद इसे पहुंचने में 125 दिन लगेंगे। इसके बाद ही आदित्य एल1 सूर्य पर रिसर्च शुरू कर पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button