बोर्ड परीक्षा टॉपर बच्चों को 10 जून को करायी जायेगी हेलीकॉप्टर से हवाई सैर, DPI ने सभी कलेक्टरों को भेजा पत्र…

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के 78 टॉपरों की आसमान में उड़ने का सपना पूरा होने वाला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार टॉपर बच्चों को हेलीकाप्टर जायराइड स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। 10वीं-12वीं प्रावीण्य सूची में जगह पाने वाले बच्चों को 10 जून को हेलीकॉप्टर से हवाई सैर कराया जायेगा।

विमानन विभाग को किराए के हेलीकाप्टर की व्यवस्था करने को कह दिया गया है। 10 जून को सुबह 7 बजे से पुलिस ग्राउंड रायपुर से हेलीकाप्टर की जॉय साईड करायी जायेगी। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11.30 बजे टॉपर बच्चों को प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र वितरित किया जायेगा।

डीपीआई ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि वो अपने जिलों से 9 जून को रायपुर में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें। ज्ञात हो कि प्रदेश में दूसरी बार10वीं -12वीं के मेधावी बच्चों को खास अंदाज में सम्मानित किया जाएगा। इसके पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं -12वीं 2022 की परीक्षा के 125 छात्र-छात्राओं को अक्टूबर 2022 में हेलीकाप्टर से सैर कराई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button