ट्रेन से उतरते समय आरक्षक से चली गोली, रेलवे पुलिस का बयान

रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में आज फायरिंग हुई। इस पर रेलवे पुलिस ने बयान जारी किया और बताया कि गाड़ी संख्या 15159 सारनाथ एक्सप्रेस में उसलापुर से रायपुर तक उप नि एसडी डी घोष+04 आरपीएसएफ के द्वारा अनुरक्षण कर रहे थे। अनुरक्षण कर रायपुर स्टेशन प्लैटफॉर्म नंबर 01 पर सुबह 6 बजे आरपीएसएफ बल सदस्य आरक्षक दिनेश चंद्र के बंदूक़ से कोच नंबर S/02 से उतरते समय एक्सीडेंटल फायर हुआ।

जिससे स्वयं दिनेश चंद के सीने पर गोली लगी है। वही ऊपर बर्थ में नवरोज़ाबाद निवासी मोहम्मद दानिस और साइड में उसके पिता सोए हुए थे गोली चलने की आवाज़ से वे दोनों उठे तो देखें कि मोहम्मद दानिश के पेट में भी गोली लगी है। जिसके बाद जवान और मोहम्मद दानिश दोनों को रामकृष्ण हॉस्पिटल ले जाकर एडमिट किया गया। जवान दिनेश चंद्र s/o करतार सिंह उम्र -34 निवासी राजस्थान की राम कृष्ण केयर हास्पिटल में मौत हो गई है। नवरोज़ाबाद निवासी मोहम्मद दानिस s/o इक्तियाक आलम का इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button