यूपी : नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में पड़ोसी गिरफ्तार
बदायूं (उत्तर प्रदेश). उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के इस्लाम नगर क्षेत्र में 40 वर्षीय व्यक्ति को पड़ोस में रहने वाली नौ साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्ची शनिवार दोपहर अपने घर के दरवाजे पर खेल रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाला रामभरोसे नामक व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और वहां उसके साथ कथित तौर पर दुषकर्म किया। सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद बच्ची रोती हुई अपने घर पहुंची और परिजनों को इसके बारे में बताया.उन्होंने बताया कि बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे महिला अस्पताल ले जाया गया.