किर्गियोस को हराकर जोकोविच सातवीं बार बने विंबलडन चैम्पियन
विंबलडन. शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने पुरुषों के फाइनल में निक किर्गियोस को 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 से हराकर रविवार को अपना सातवां विंबलडन खिताब जीता. चौथे सेट के टाईब्रेकर में जोकोविच ने 6-1 की बढ़त बना ली और किर्गियोस के बैकहैंड पर गेंद के नेट में फंसते ही उन्होंने अपना तीसरा मैच प्वाइंट भुना लिया.
यह जोकोविच का 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब है, जो रिकॉर्ड धारक राफेल नडाल से एक कम है. सबसे ज्यादा विंबलडन खिताब जीतने के मामले में भी वह रोजर फेडरर के बाद दूसरे स्थान पर है. दिग्गज फेडरर ने आठ विंबलडन खिताब जीते हैं. आॅस्ट्रेलिया के किर्गियोस अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे थे. सेमीफाइनल में चोट के कारण नडाल ने उन्हें वॉकओवर दे दिया था.