अजय देवगन की ”शैतान” बॉक्स ऑफिस पर लेकर आई सुनामी, तीसरे दिन में छापे करोड़ों रूपये
नई दिल्ली: बॉलीवुड में लंबे समय के बाद कोई हॉरर फिल्म आई है। साथ ही दो बड़े सितारे अजय देवगन और आर माधवन एक साथ आए हैं, जिसकी वजह से इस फिल्म को लेकर क्रेज बना हुआ हुआ है।
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फैंस को इस फिल्म का जितना इंतजार था उतनी ही ये लोगों की उम्मीद पर खरी उतरी है। फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। तो आइए जानते हैं फिल्म ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया है…
शैतान की बात करें तो इसे विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। अजय और आर माधवन के साथ ज्योतिका लीड रोल में नजर आईं हैं। ये गुजराती फिल्म वश का रीमेक है। गुजराती फिल्म को बहुत कम लोगों ने देखा है इसी वजह से शैतान देखने का लोगों में ज्यादा क्रेज है। साथ ही ये ब्लैक मैजिक पर बनी फिल्म है।
फिल्म ने पहले दिन 14.75 करोड़ का कलेक्शन किया था शैतान की बात करें तो फिल्म पहले दिन से ही शानदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 14.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन करीब 18.25 करोड़ रहा। वहीं तीसरे दिन यानी संडे को उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 18 से 20 करोड़ के बीच की कमाई कर सकती है। जिस तरह से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें आर माधवन विलेन के किरदार में नजर आए हैं। इसमें अजय देवगन अपनी फैमिली के साथ एक फॉर्महाउस पर जाते हैं। फॉर्महाउस पर जाते हुए रास्ते में ढाबे पर आर माधवन उसकी बेटी को कुछ खिला देते हैं और उसे अपने वश में कर लेता है। उसके बाद उनके घर जाकर उससे वो सब करवाते हैं जो वो चाहता है। माधवन उसकी बेटी को अपने मां-पिता की मर्जी से अपने साथ ले जाना चाहता है।
तीसरे दिन आंकड़ा 20 करोड़ तक जा पहुंचा पहले बात करें बॉलीवुड मूवी शैतान की, जिसके पोस्टर से लेकर ट्रेलर ने दर्शकों के बीच खास एक्साइटमेंट पैदा किया था। पहले दिन इस फिल्म ने 15 करोड़ की कमाई भारत में की। दूसरे दिन कलेक्शन 18.75 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं तीसरे दिन आंकड़ा 20 करोड़ तक जा पहुंचा। इसके बाद भारत में 50 करोड़ का कलेक्शन हासिल करते हुए 53.50 करोड़ की फिल्म ने कमाई हासिल की। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 60 करोड़ पार हो गया है।
शैतान कई हिट फिल्मों को पछाड़ रेस में आगे निकल गई है। जिसे देखकर कहा जा सकता है इस फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है।