जूनियर खिलाड़ियों ने दृढ़ता, प्रतिभा और टीम वर्क दिखाया: मोदी

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम को एशिया कप 2023 चैम्पियन बनने पर बधाई देते हुए रविवार को खिलाड़ियों की दृढ़ता, प्रतिभा और टीम वर्क की तारीफ की. भारत ने जापान में खेले गये टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को चार बार के चैंपियन दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया.

मोदी ने टीम की तस्वीर के साथ ट्विटर पर लिखा, ” महिला हॉकी जूनियर एशिया कप 2023 जीतने पर हमारे युवा चैंपियनों को बधाई. टीम ने अपार दृढ़ता, प्रतिभा और टीम वर्क दिखाया है. उन्होंने हमारे देश को बहुत गौरवान्वित किया है. भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं.” केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम के एशिया कप चैम्पियन बनने को ऐतिहासिक उपलब्धि करार देते हुए नारी शक्ति को सलाम किया. उन्होंने इस जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए इन खिलाडियों के विकास में ‘खेलों इंडिया’ कार्यक्रम के योगदान के बारे में बताया.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ” एक शानदार और अविस्मरणीय रविवार. इतिहास रचने के लिए हमारी नारी शक्ति को हार्दिक बधाई. उन्होंने अपने कौशल और जुनून के दमदार प्रदर्शन से चार बार के चैंपियन दक्षिण कोरिया को हराकर पहली बार महिला जूनियर हॉकी एशिया कप का खिताब जीता.”

उन्होंने कहा, ”यह गर्व का क्षण है कि युवा और जमीनी प्रतिभा को निखारने की हमारी खोज योजनाओं का ऐसा उत्साहजनक परिणाम मिल रहा है. इस टीम में से 17 खिलाड़ी खेलो इंडिया से जुड़े रहे हैं और उन्होंने साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) के बेंगलुरु परिसर में अपने कौशल को बेहतर किया है. हमें आप पर बहुत गर्व है और पूरा देश आपकी सफलता से खुश है.” हॉकी इंडिया ने खिताब जीतने वाली टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को दो लाख रुपये नकद देने जबकि सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को एक लाख रुपये देने की घोषणा की.

हॉकी इंडिया ने पुरस्कार की घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ” ऐसी ऐतिहासिक उपलब्धियां बड़े इनाम की हकदार हैं. हॉकी इंडिया महिला जूनियर एशिया कप 2023 का पहला खिताब जीतने पर प्रत्येक खिलाड़ी को दो लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ प्रत्येक सदस्य को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की घोषणा करता है.

साइ ने भी भारतीय खिलाड़ियों की सराहना की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”इस टीम के 17 खिलाड़ी खेलों इंडिया और राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की उपज है.” उन्होंने बताया, ” हमारी जूनियर टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही, जिसमें अन्नु नौ गोल के साथ शीर्ष स्कोरर रही. हमारी गोलकीपर माधुरी ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने उत्कृष्ट रक्षात्मक कौशल दिखाते हुए कुछ बेहद करीबी बचाव किये. खिलाड़ियों को बधाई.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button