रायपुर मोतीनगर से ठगबाज गिरफ्तार, सरकारी नौकरी लगाने किया था डेढ़ लाख की ठगी

धमतरी। सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 175000 रु का धोखाधड़ी कर आर्थिक और मानसिक हानि पहुंचाने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मोरध्वज सिंह गायकवा ने एक लिखित शिकायत पेश किया कि आरोपी मुकेश गोस्वामी पिता स्व. सुभाष गोस्वामी सा० आरडीए कालोनी टिकरापारा रायपुर ने घटना 19.04.21 से 29.05.21 के मध्य उसके बहन पुजा गायकवाड को शास० नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करते हुए 175000/-रु० जिसमें 100000/- रू नगद घटना स्थल प्रार्थी के घर मराठापारा से और 75000/- रू को 25-25 हजार रू० तीन बार ऑनलाईन ट्रांजक्शन के माध्य से प्राप्त कियाऔर रकम वापस मांगने पर नहीं दिया जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

जिस पर पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा लंबित शिकायत, लंबित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं डीएसपी नेहापवार के मार्गदर्शन में विवेचना से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी मुकेश गोस्वामी आरडीए कालोनी टिकरापारा रायपुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.ब्रिजेश तिवारी,उनि.विनोद शर्मा,आर.भूपेंद्र सिन्हा, चंद्रहास टंडन का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button