सावधान रहें! नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, 24 घंटे में 448 लोगों को बनाया शिकार
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिन व दिन आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो आवारा कुत्तों ने 448 लोगों को अपना शिकार बनाया है। जिसके चलते शहर के तीन सरकारी अस्पतालों में 448 मरीज रैबिज का इंजेक्शन लगवाने पहुंचे।
जिला अस्पताल में डॉग बाइट के 168 मरीज पहुंचे, जयरोग्य अस्पताल में डॉग बाइट के 155 मरीज पहुंचे और हजीरा अस्पताल में डॉग बाइट के 125 मरीज पहुंचे। ग्वालियर के हर गली- मौहल्ले में कुत्तों की आतंक बढ़ता जा रहा है। इस सबके बावजूद भी निगम इन कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई विशेष कदम नहीं उठा रहा है। लगातार अनदेखी लोगों की जान पर बनती जा रही है।