बिजली की नई दर की घोषणा आज
रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली की नई दर की घोषणा बुधवार को की जाएगी.अगले साल विधानसभा चुनाव की तैयारियों के कारण बिजली दर नहीं बढ़ेगी,लिहाजा इस बार बिजली दर मे ं मामूली वृद्धि की संभावनाहै. विद्युत नियामक आयोग ने नएटैरिफ की तैयारी पूरी कर ली है. बिजली की नई दर की घोषणा 13 अप्रैल को दोपहर को की जाएगी.