परिणीति चोपड़ा अभिनीत ‘कोड नेम तिरंगा’ की टिकट पहले दिन होगी सौ रुपये
मुंबई. अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की आगामी फिल्म ‘कोड नेम तिरंगा’ की रिलीज होने वाले पहले दिन की टिकट की कीमत 100 रुपये रखी गई है. यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी. ‘कोड नेम तिरंगा’ का निर्देशन रिभु दासगुप्ता ने किया है. फिल्म में परिणीति चोपड़ा को पंजाबी गायक-अभिनेता हार्डी संधू के साथ एक एजेंट की भूमिका में दिखाया गया है.
रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक ट्विटर पृष्ठ पर टिकट की कीमत के बारे में जानकारी दी. निर्माताओं ने ट्वीट किया, ‘‘समूचे भारत में दर्शकों के लिए पहले दिन विशेष पेशकश! शुक्रवार, 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में ‘कोड नेम तिरंगा’ की टिकट केवल 100 रुपये में.’’