सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने आज प्रदेशवासियों को ज्ञान व विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजन दिवस बसंत पंचमी की शभुभकामनाएं दी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मां सरस्वती से प्रदेश में नई उमंग, ऊर्जा और उत्साह की कामना की है।
सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भी लोगों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, उत्साह, उमंग और नवतरंग के महापर्व बसंत पंचमी की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। माता सरस्वती की कृपा आप सभी पर सदैव रहे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी स्कूलों में बसंत पंचमी के उत्सव को मनाने का भी निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा 14 फरवरी को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सभी विद्यालयों में बसंत पंचमी उत्सव, सरस्वती पूजन के साथ मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने का हमारी सरकार ने निर्णय लिया है।
इस संदर्भ में आज मंत्रालय से आदेश जारी कर दिए गया है। इससे बच्चों में हमारे देश भारत की वैभवशाली संस्कृति एवं सांस्कारिक मूल्यों के प्रति चेतना जागृत होगी। बता दें कि बसंत पंचमी हिंदू त्योहार है, इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है।
यह पर्व मुख्य रूप से पूर्वी भारत, पश्मिमोत्तर बांग्लादेश, नेपाल और कई अन्य देशों में भी मनाया जाता है। इस दिन पीले वस्त्र धारण करने की परंपरा है। शास्त्रों में बसंत पंचमी का उल्लेख मिलता है। इस पर्व को बसंत ऋतु के स्वागत के तौर पर भी मनाया जाता है। हिंदी कैलेंडर माघ माह के पांचवे दिन इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन विष्णु और कामदेव की पूजा होती है।