राम भक्तों के लिए ट्रस्ट ने ऑनलाइन पास की सुविधा, बुकिंग से जुड़ी जान लें ये कुछ बातें
नेशनल डेस्क: राम मंदिर में रामलला की आरती के लिए फरवरी अंत तक सारी बुकिंग्स फुल है। भारी बुकिंग्स को देखते हुए ट्रस्ट ने कुछ समय के लिए बुकिंग बंद की गई थी, लेकिन एक बार फिर से इस सुविधा को शुरू कर दिया गया है।
रामलला की मंगला व शयन आरती के लिए ट्रस्ट की ओर से ऑनलाइन पास जारी किए जा रहे हैं। बता दें कि रामलला की मंगला आरती का समय सुबह 4:30 बजे और शयन आरती रात 10 बजे होती है। दोनों आरती में शामिल होने के लिए अभी केवल 20-20 पास ही जारी किए जा रहे हैं, जबकि बाद में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। बुकिंग को लेकर ट्रस्ट का कहना है कि एक हफ्ते के अंदर पास बुकिंग की सुविधा शुरू होगी।
ट्रस्ट की ओर से बताया जा रहा है कि एक सप्ताह के भीतर यह सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी। आनलाइन बुकिंग से पहले आपके लिए कुछ बातें जानना जरुरी हैं, जो कि नीचे दी गई हैं-
- srjbtkshetra.org वेबसाइट पर विज़िट कर बुकिंग कर सकते हैं।
- आरती में शामिल होने के लिए ज़रुरी आईडी कार्ड
- एक व्यकित के कैंसिल करने पर दूसरे भक्त को मिल सकेगी बुकिंग
- पास का हस्तानांतरण मान्य नहीं होगा।
- 10 साल कम के बच्चों के लिए नहीं ज़रुरी होगा ऑनलाइन पास
- वेबसाइट पर अवेलेबल है 24 घंटे के अंदर बुकिंग कैंसल का ऑप्शन
- आरती से एक दिन पहले ईमेल आईडी पर मिलेगा रिमाइंडर
- व्हीलचेयर की सुविधा लेने वालों को न्यूनतन धनराशि का भुगतान करना होगा
- आरती में नहीं ले जा सकेंगे फूल माला व प्रसाद
- मंगला आरती में शामिल होने के लिए सुबह 4:00 बजे व शयन आरती में शामिल होने के लिए रात 9:30 बजे तक हर हाल में परिसर में प्रवेश करना होगा।