रेलवे प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार इस स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर, एसएलआरडी, दो सामान्य, 14 स्लीपर, चार एसी-III, एक एसी-II सहित कुल 23 कोच रहेगी. इसी तरह से होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिए चलेगी.
यह ट्रेन दुर्ग से 22 मार्च को दोपहर 1.35 बजे ट्रेन नंबर 08793 के साथ छूटकर दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 08794 23 मार्च पटना से सुबह 7,10 बजे छूटकर रात नौ बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर, एसएलआरडी, दो सामान्य, 14 स्लीपर, चार एसी-III, एक एसी -II सहित कुल 23 कोच रहेगी.
इसी तरह से सिकंदराबाद-दरभंगा जंक्शन के बीच एक फेरे के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन सिकंदराबाद से 21 मार्च (गुरूवार) को शाम सात बजे ट्रेन नंबर 07221 के साथ छूटेगी और दूसरे दिन सुबह 4.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वहीं दरभंगा से ट्रेन नंबर 07222 23 मार्च की दोपहर 11.30 बजे छूटेगी.
संबलपुर-पुणे के मध्य होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन तीन फेरे के दौड़ेगी. संबलपुर से 08327 नंबर के साथ रात 10 बजे 17, 24 और 31 मार्च को छूटेगी. जबकि ट्रेन नंबर 08328 पुणे से दोपहर 1.30 बजे 19, 26 मार्च और दो अप्रैल को छुटेगी. इस स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर, एसएलआरडी, छह सामान्य, नौ स्लीपर,चार एसी-III, एक एसी -II सहित कुल 22 कोच रहेगा .