विपक्षी दलों को विकास की कोई चिंता नहीं, सत्ता हासिल करना एकमात्र एजेंडा: नड्डा

नड्डा ने राहुल गांधी पर विदेश में भारत की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया

शिमला/होशियारपुर. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को विकास और जनता की सेवा से कोई सरोकार नहीं है और उनका एकमात्र एजेंडा छल और झूठे वादों के सहारे सत्ता हथियाना है.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के ढालपुर मैदान में अपनी पार्टी द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने लोगों को इन दलों के ‘मंसूबों’ के बारे में आगाह किया और दावा किया कि विपक्षी पार्टियां वोटों के लिए राष्ट्रीय हितों से समझौता करने की हद तक जा सकती हैं.

उन्होंने राजनीतिक संस्कृति को ‘वोट बैंक से रिपोर्ट कार्ड’ में बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी दुनिया में भारत की छवि को चमका रहे हैं वहीं कांग्रेस नेता दुनिया में देश की छवि को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं.

नड्डा ने कहा, ”इनकी दादी (इंदिरा गांधी) ने देश में आपातकाल लगाया था और लोकतंत्र को कुचल कर रख दिया था और ये लंदन जाकर भारत में लोकतंत्र को बचाने की गुहार लगा रहे हैं… अरे वो बचाएंगे जिन्होंने भारत पर 200 साल राज किया और तुम बचाओगे जिन्होंने भारत में आपातकाल लगाया.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस कुछ राज्यों में झूठे वादों कर सत्ता में आई थी, लेकिन उसने उन वादों को पूरा नहीं किया. भाजपा अध्यक्ष ने लोगों से ऐसे ‘वंशवादी’ दलों के मंसूबों को विफल करने का आ”ान किया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर वोट बैंक की राजनीति के लिए मुसलमानों के तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 91.5 प्रतिशत मुसलमानों ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटा के तहत आरक्षण का लाभ उठाया है जबकि तथ्य यह है कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की आबादी 72 प्रतिशत है और मुसलमानों की 25 प्रतिशत है. नड्डा ने आरोप लगाया कि बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों को आरक्षण का लाभ देने के लिए उन्हें प्रमाण पत्र जारी करने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान के सात जिलों को आदिवासी जिला घोषित किया गया है जहां ओबीसी के लिए कोई आरक्षण नहीं है, जबकि पंजाब में ओबीसी को 25 प्रतिशत आरक्षण के मुकाबले 12 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. नड्डा ने कहा, ”वर्ष 2014 से पहले नीतिगत पंगुता वाला भारत था, नीतिगत निर्णय न लेना ही नीति थी, काम को लटकाना, भटकाना, अटकाना ही संस्कृति थी और भारत का नाम भ्रष्टाचार करने वाले देशों में शामिल था. लेकिन 2014 के बाद सिर्फ विकास ही नहीं हुआ, देश में काम करने की संस्कृति भी बदल गई. प्रधानमंत्री मोदी ने वंशवाद से निकलकर विकासवाद की कहानी लिखी है.” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के फैसलों के कारण देश ने विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से प्रगति की है और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है.

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों ने भारत को ‘चमकता सितारा’ और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बताते हुए इसकी सराहना की है, जहां मुद्रास्फीति सबसे कम है. पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए नड्डा ने आयुष्मान भारत, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न, किसानों को 6,000 रुपये प्रदान करने वाली किसान सम्मान निधि, आवास योजना, जल जीवन मिशन, भारत को रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने और मोबाइल फोन विनिर्माण और ऑटोमोबाइल क्षेत्रों में बड़ी प्रगति जैसी पहलों के बारे में बात की.
उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्र द्वारा स्वीकृत विकास परियोजनाओं का भी उल्लेख किया.

नड्डा ने राहुल गांधी पर विदेश में भारत की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बुधवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने भारतीय लोकतंत्र के बारे में अपनी हालिया टिप्पणियों के जरिए विदेशी धरती पर भारत की छवि धूमिल करने का प्रयास किया. नड्डा ने कहा कि राहुल को यह बात याद रखनी चाहिए कि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने ही आपातकाल लगाया था.

नड्डा केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत यहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हुई एक रैली में भी भाजपा अध्यक्ष ने ऐसी ही टिप्पणियां कीं. होशियारपुर में उन्होंने मोदी सरकार के कार्यों को सूचीबद्ध करते हुए कहा कि पिछले नौ साल में देश में जैसा काम हुआ, वैसा 70 वर्ष में नहीं हुआ.

नड्डा ने कहा कि केवल भाजपा ही विचारधारा और कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है जबकि शेष राजनीतिक दलों की कोई विचारधारा नहीं है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ह्लदुर्भाग्यपूर्ण है कि जब मोदी जी भारत की छवि दुनिया भर में चमका रहे हैं, तो हमारे राहुल गांधी, ‘कांग्रेस के युवराज’, देश की छवि को खराब करने पर तुले हुए हैं.ह्व नड्डा के अनुसार राहुल गांधी ने लंदन में कहा कि भारतीय लोकतंत्र खतरे में है.

उन्होंने कहा, ह्लक्या हम पर (भारत पर) 200 साल तक राज करने वाले वे लोग (ब्रिटिश) इसे बचाएंगे? और क्या वह (राहुल) इसे बचाएंगे, जिनकी दादी ने आपातकाल लगाया था.ह्व इससे पहले हिमाचल के कुल्लू में, नड्डा ने कहा कि जिस व्यक्ति की दादी, इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया था और लोकतांत्रिक आवाजों को दबा दिया था, वह अपनी विदेश यात्राओं के दौरान और भारत विरोधी लोगों से मुलाकातों में लोकतंत्र के लिए खतरे की बात कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button