छत्तीसगढ: राज्य में बेमौसम बारिश, किसान की फसले बीमारी की चपेट में…
रायपुर: प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम नहीं आ रहा है। आए दिन राज्य के अलग अलग इलाके में तेज वर्षा हो रही है। जिसके कारण आम जनता और किसान परेशान है। आम नागारिक की दिनचर्या में बेमौसम बारिश के चलते प्रभावित हो रही है। वहीं किसान की खरीफ की फसले भी बीमारी के चपेट में आ रही है। आज सुबह से ही राजधानी रायपुर में जोरदार बारिश शुरु हो गई। बारिश के संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिए थे। सुबह से ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार दिख रहे है।