भाजपा के इटालिया को निशाना बनाने से गुजरात में बढ़ रहा है आपका समर्थन: गोपाल राय
नयी दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उठे विवाद का शुक्रवार को बचाव किया और भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे साल भर देश का अपमान करते रहते हैं और जिसे चाहते हैं उसे गाली देते हैं।
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में कहा कि इटालिया के वीडियो जारी करना और दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें बृहस्पतिवार को हिरासत में लेना ही दिखाता है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में आप के बढ़ते जनाधार से कितनी डरी हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है क्योंकि गुजरात में 27 साल तक शासन करने के बाद भाजपा के पास कहने के लिए और कुछ नहीं है। इटालिया के एक कथित वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने और उनकी 100 वर्षीय मां का मजाक उड़ाने से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर राय ने कहा, ‘‘भाजपा के लोग साल में 365 दिन देश का अपमान कर रहे हैं…वे जिसे चाहते हैं उसे अपशब्द कह देते हैं लेकिन उनके वीडियो जारी नहीं किए जाते।’’ आप के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कथित वीडियो इटालिया ने नहीं बल्कि भाजपा ने किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने और वीडियो रखे हैं…वे ऐसा कर रहे हैं क्योंकि 27 सालों के शासन के बाद उनके पास कहने के लिये और कुछ नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि इटालिया के वीडियो जारी करने से ही पता चलता है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से भाजपा कितनी डरी हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने भी सरेंडर (समर्पण) कर दिया है, नहीं तो इटालिया का वीडियो भाजपा जारी नहीं करती।’’ आप के वरिष्ठ नेता ने इटालिया के वीडियो जारी करने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और पूछा कि भाजपा गुजरात में निराशाजनक स्कूली शिक्षा प्रणाली, बेरोजगारी की स्थिति और ओबीसी आरक्षण प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायंिरग में मारे गए लोगों की माताओं के वीडियो क्यों नहीं जारी करती है।
राय ने कहा, ‘‘वे सोचते हैं कि दमनकारी कदमों से आवाजों को दबाया जा सकता है। लेकिन वे जितने दमनकारी कदम उठा रहे हैं, अरंिवद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कल इटालिया को हिरासत में लिया और आम आदमी पार्टी के समर्थक बढ़ गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात बदलाव चाहता है और यह बदलाव होने जा रहा है।’’
इटालिया को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के सामने पेश होने के बाद दिल्ली पुलिस ने ढाई घंटे से भी अधिक समय तक रोककर रखा। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आयोग के समक्ष पेश हुए थे।
इटालिया ने आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार को एनसीडब्ल्यू के समक्ष पेश होने पर इसकी अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उन्हें धमकाया और अभद्र व्यवहार किया।