दिल्ली सरकार ने अपनी पुरानी आबकारी नीति और छह महीने के लिए बढ़ाई
नयी दिल्ली. दिल्ली सरकार ने अपनी पुरानी आबकारी नीति को अगले छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुरानी आबकारी नीति के तहत केवल राज्य निगमों को शहर में शराब की खुदरा बिक्री की अनुमति है। मौजूदा आबकारी नीति 31 मार्च को समाप्त होने वाली थी और अब यह 30 सितंबर तक मान्य रहेगी।