बसों में किराया बढ़ोत्तरी के लिए 10 से 15 प्रतिशत वृद्धि के लिए प्रस्ताव किया तैयार
देहरादून :चारधाम यात्रा में बसों का किराया 10 से 15 प्रतिशत बढ़ाने पर ट्रांसपोर्टर विचार कर रहे हैं। इसको लेकर ट्रांसपोर्टरों ने एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसपर चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन की बैठक में फैसला लिया जाएगा।
पिछले साल भी ट्रांसपोर्टरों की ओर से पांच से 10 फीसदी किराया बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन किसी प्रकार का फैसला नहीं हो पाया था। इस बार ट्रांसपोर्टरों ने 10 से 15 फीसदी किराये वृद्धि करने का प्रस्ताव रखा है। शनिवार को होने वाली चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन की बैठक में किराये को लेकर फैसला होगा। संवाद
चारधाम यात्री बसों का किराया (वर्ष 2023)
बस मॉडल ऋषिकेश से हरिद्वार से धाम
3 बाई 2 4050 4230 चारधाम
2 बाई 2 (पुश बैक) 5970 6250 चारधाम
2 बाई 2 (साधारण) 4510 4730 चारधाम
24 सीटर (साधारण) 4570 4780 चारधाम
नोट: किराया प्रति सवारी का है
यात्रा के लिए 120 बसों की हो चुकी है बुकिंग
चारधाम यात्रा के लिए 120 बसों की बुकिंग हो चुकी है। दूसरे राज्यों के ट्रैवल एजेंट अलग-अलग ट्रांसपोर्ट कंपनियों के कार्यालय में फोन कर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। टीजीएमओसी के अध्यक्ष जेएस नेगी ने बताया कि कंपनी की 40 से 50 बसों की बुकिंग हो चुकी है। हर दिन दूसरे राज्यों के ट्रैवल एजेंट फोन कर जानकारी जुटा रहे हैं। गढ़वाल मंडल बहुद्देशीय समिति के अध्यक्ष विनोद प्रसाद भट्ट ने बताया कि उनकी कंपनी की करीब 30 बसें बुक हो चुकी हैं। अन्य कंपनियों की बसें भी बुक हो चुकी हैं।
इस बार चारधाम यात्रा के किराये में 10 से 15 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। किराये को लेकर चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन की बैठक में फैसला लिया जाएगा।