हरभजन सिंह राज्यसभा का अपना वेतन किसानों की बेटियों की शिक्षा पर खर्च करेंगे
चंडीगढ़. राज्यसभा सदस्य और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने शनिवार को कहा कि उच्च सदन के सदस्य के रूप में उन्हें जो वेतन मिलेगा, वह किसानों की बेटियों की शिक्षा के लिए देंगे.पिछले महीने राज्यसभा के लिए चुने गए सिंह ने कहा कि वह देश की बेहतरी के लिए वह सब कुछ करेंगे जो वह कर सकते हैं. सिंह ने ट्वीट में कहा, ‘‘राज्यसभा सदस्य के रूप में मैं किसानों की बेटियों की शिक्षा और कल्याण के लिए उच्च सदन के वेतन का योगदान देना चाहता हूं. मैं अपने राष्ट्र की बेहतरी में योगदान करने के लिए आया हूं और मैं वह सब कुछ करूंगा जो मैं कर सकता हूं.
जय हिन्द.’’ सिंह आम आदमी पार्टी (आप) के उन पांच उम्मीदवारों में शामिल थे, जो पंजाब से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए थे. नामांकन पत्र दाखिल करते समय सिंह ने कहा था कि उनका ध्यान खेलों को बढ़ावा देने और खेल संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार पर होगा. सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हैं. जालंधर के रहने वाले सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी खेल चुके हैं.