‘रामायण’ पर आधारित फिल्मों और शो की सूची में शामिल हुई ‘आदिपुरुष’
नयी दिल्ली. एक्शन और ‘स्पेशल इफेक्ट्स’ से भरपूर फिल्म ‘आदिपुरुष’ संस्कृत महाकाव्य रामायण पर बनने वाली फिल्मों और शो की सूची में शामिल हो गई है. फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है.
यहां इस पौराणिक महाकाव्य पर आधारित छोटे और बड़े पर्दे के लिए बनी कुछ एनिमेटेड और अन्य फिल्मों का उल्लेख किया गया है.
‘राम राज्य’ (1943) : फिल्मकार विजय भट्ट की ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ फीचर फिल्म ‘राम राज्य’ रामायण पर फिल्म बनाने के शुरुआती प्रयासों में से एक थी.
फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया और यह हिट रही. इस फिल्म में अभिनेता प्रेम अदीब ने भगवान राम और शोभना समर्थ ने माता सीता की भूमिका निभाई थी. इंडियन सिनेमा हेरिटेज फाउंडेशन के अनुसार महात्मा गांधी ने भी ‘राम राज्य’ देखी थी. ‘संपूर्ण रामायण’ (1961) : फिल्मकार बाबूभाई मिस्त्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म में महिपाल और अनीता गुहा ने अभिनय किया था. बसंत पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और सिनेमाघरों में लगातार 25 सप्ताह तक इसे प्रर्दिशत किया गया.
‘रामायण’ (1987 टीवी धारावाहिक) : फिल्मकार रामानंद सागर ने इस बेहद लोकप्रिय धारावाहिक की पटकथा लिखी और इसका निर्देशन भी किया. यह धारावाहिक वर्ष 1987 से 1988 के बीच दूरदर्शन के डीडी नेशनल चैनल पर प्रसारित हुआ. हिंदी सिनेमा और टेलीविजन जगत में यह धारावाहिक रामायण पर बनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ कृति मानी जाती है. भारतीयों की एक पीढ़ी के लोग अभिनेता अरुण गोविल में अभी भी भगवान राम और दीपिका चिखलिया में देवी सीता का स्वरूप देखते हैं. कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान इस शो को डीडी नेशनल पर एक बार फिर से प्रसारित किया गया था. वैश्विक स्तर पर 16 अप्रैल 2020 को इस धारावाहिक को रिकॉर्ड 7.7 करोड़ लोगों ने देखा था.
‘रामायण : द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ (1992) : इस एनिमेटेड फिल्म का निर्माण भारत और जापान के सहयोग से किया गया था. फिल्म का निर्देशन युगो साको ने किया था. दिवंगत भारतीय एनिमेटर राम मोहन ने फिल्म का सह-निर्देशन किया. फिल्म को अंग्रेजी में रिलीज किया गया था और बाद में अरुण गोविल ने भगवान राम और अमरीश पुरी ने रावण के लिए हिंदी में डब किया. दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी फिल्म के लिए अपनी आवाज दी. हालांकि, बाबरी मस्जिद दंगों के दौरान फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
‘लव कुश’ (1997) : यह फिल्म रावण पर भगवान राम की जीत के बाद की कहानी पर आधारित थी. इसमें दिग्गज अभिनेता जितेंद्र को राम, जया प्रदा को सीता के रूप में दिखाया गया था जबकि दारा सिंह ने हनुमान की भूमिका निभाई थी. ‘रामायण’ (2008 टीवी धारावाहिक) : रामानंद सागर के धारावाहिक के 20 वर्ष बाद इस धारावाहिक का निर्माण किया गया. करीब 300 एपिसोड वाले इस धारावाहिक को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया, लेकिन यह मूल धारावाहिक की बराबरी नहीं कर सका. इसमें अभिनेता गुरमीत चौधरी ने भगवान राम और अभिनेत्री देबिना बनर्जी ने सीता की भूमिका निभाई और काफी लोकप्रिय हुए.