अक्षय कुमार ने निजी विमान का मालिक होने संबंधी खबर का किया खंडन
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार को उस खबर का खंडन किया, जिसमें दावा किया गया था कि वह एक निजी विमान के मालिक हैं और इसकी कीमत 260 करोड़ रुपये है. खबर को ‘निराधार झूठ’ बताते हुए 55 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह उनके बारे लिखे जाने वाले झूठ की पोल खोलते रहेंगे. उन्होंने ट्विटर पर एक खबर का स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें वह अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ एक विमान के आगे खड़े हुए दिख रहे हैं और इसके साथ लिखा है कि कुमार 260 करोड़ रुपये के विमान के मालिक हैं.
अभिनेता ने इस स्क्रीनशॉट के साथ लिखा है, ‘‘लायर लायर पैंट आॅन फायर. बचपन में ये सुना था? लेकिन सच में कुछ लोग अब भी बड़े नहीं हुए हैं. और मैं उन्हें बख्श देने के मूड में बिल्कुल भी नहीं हूं. मेरे बारे में कुछ भी निराधार लिखेंगे, तो मैं जवाब जरूर दूंगा.’’ कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीजÞ होने वाली है.