संयुक्त अरब अमीरात के ध्वज वाला मालवाहक जहाज र्पिशया की खाड़ी में डूबा
दुबई. संयुक्त अरब अमीरात के ध्वज वाला एक मालवाहक जहाज र्पिशया की खाड़ी में डूब गया है। सलेम अल मकरानी कार्गो कंपनी के संचालन प्रबंधक कैप्टन निजार कद्दौरा ने पुष्टि की कि अल साल्मी 6 बृहस्पतिवार को ईरान के तट पर डूब गया।
उन्होंने बताया कि बचावर्किमयों ने चालक दल के 16 सदस्यों की जान बचा ली। अन्य 11 सदस्यों को भी बचा लिया गया जबकि एक व्यक्ति को नजदीकी टैंकर ने बचाया। चालक दल के दो सदस्य अब भी समुद्र में हैं। ईरान के सरकारी मीडिया ने बताया कि ईरान के बचावकर्मी समुद्र में उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं।