कांग्रेस नेता के हत्यारे गिरफ्तार, ट्रैक्टर से रौंदकर जघन्य हत्याकांड को दिए थे अंजाम
बलौदाबाजार-भाटापारा। कांग्रेस नेता की हत्या मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस द्वारा ट्रैक्टर से रौंदकर जघन्य हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि ग्राम असनींद में कुछ दिन पहले यह वारदात हुई थी. पुलिस के मुताबिक आरोपियों द्वारा हत्या कर, उसे षड्यंत्रपूर्वक रोड एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की गई. लेकिन साजिश का पर्दाफाश हो गया.
आरोपियों के नाम
1. रामसागर जायसवाल पिता पुनीराम जायसवाल उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम असनीद थाना कसडोल
2. संजू कुमार जायसवाल पिता सुखसागर उम्र 21 साल निवासी ग्राम असनीद थाना कसडोल
3. सत्यनारायण पिता सुखसागर जायसवाल उम्र 24 साल निवासी ग्राम असनीद थाना कसडोल