बिलासपुर। एसईसीएल का ओवरबर्डन रिमूवल 310 मिलियन क्यूबिक मीटर के आंकड़े को पार कर गया है और इसी के साथ कंपनी ने इस वर्ष के ओबीआर लक्ष्य को हासिल कर लिया है। एसईसीएल वित्तीय वर्ष 23-24 की समाप्ति के 16 दिन पहले ही लक्ष्य हासिल कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। अब इस वित्त वर्ष में कंपनी अपने इतिहास का सर्वाधिक ओबीआर का नया कीर्तिमान बनाने जा रहा है। एसईसीएल गत वर्ष के उत्पादन एवं डिस्पैच के आंकड़े को पहले ही पार कर चुकी है।
तुलना की जाए तो पिछले वर्ष 15 मार्च तक कंपनी ने लगभग 248 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर किया था और इस प्रकार इस वर्ष कंपनी ने 24.64% (61.32 मिलियन क्यूबिक मीटर) की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी इस उपलब्धि में तीनों मेगापरियोजनाओं गेवर, दीपका एवं कुसमुंडा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
एसईसीएल की इस उपलब्धि पर सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि कंपनी के कर्मचारी में बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना करने का सामर्थ्य है। एसईसीएल में ओबीआर के लिए दुनिया की सबसे बड़ी एवं अत्याधुनिक मशीनों का प्रयोग किया जाता है जिसमें वर्टिकल रिपर जोकि बिना ब्लास्टिंग के मिट्टी हटाने में सक्षम है, 42 क्यूबिक मीटर शोवेल एवं 240 टन डंपर, 381 एमएम ड्रिल मशीन आदि शामिल हैं।