लोकसभा चुनाव: मुस्लिम संगठन ने EC से शुक्रवार को मतदान को पोस्टपोन करने बड़ी अपील की, जानें पूरी बात

नई दिल्ली: इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) और केरल के एक मुस्लिम संगठन ने चुनाव आयोग से 26 अप्रैल, शुक्रवार को होने वाले मतदान को पोस्टपोन करने का आग्रह किया है. मुस्लिम समूह का कहना है कि शुक्रवार को जुम्मे का पवित्र दिन होता है और इसका महत्व है, इसलिए चुनाव आयोग 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को टाल दे.
IUML के राज्य महासचिव पीएमए सलाम ने कहा कि केरल में शुक्रवार, 26 अप्रैल को चुनाव कराने से मतदाताओं, चुनाव अधिकारियों और मतदान एजेंटों को असुविधा होगी. उन्होंने कहा, ‘शुक्रवार को जुम्मा है. इस दिन मुसलमान मस्जिदों में इकट्ठा होते हैं. इस दिन केरल और तमिलनाडु में मतदान करना मुश्किल होगा. हमने इसे चुनाव आयोग के ध्यान में लाया है.’

IUML के अलावा, केरल के एक प्रमुख मुस्लिम संगठन, समस्त केरल जमीयथुल उलमा ने कहा कि शुक्रवार को चुनाव होने से मतदाता और ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों के लिए चुनौतियां पैदा होंगी. इस दिन मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है. संगठन की ओर से एक बयान में कहा गया कि जुम्मा एक पूजा है, जिसे एक क्षेत्र की पूरी आबादी द्वारा किया जाना चाहिए.
संगठन के अध्यक्ष सैयद मुहम्मद जिफरी मुथुक्कोया और महासचिव के अलीकुट्टी मुसलियार ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को टालने का आग्रह किया है. शनिवार को चुनाव आयोग ने घोषणा की थी कि 2024 के लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में होंगे. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. देशभर में इलेक्शन की प्रक्रिया 43 दिन तक चलेगी. जबकि दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां फेज 20 मई, छठवां फेज 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button