असम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा तृणमूल कांग्रेस में शामिल
कोलकाता. असम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा रविवार को यहां तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए.तृणमूल कांग्रेस ने ट्विटर पर कहा, ‘‘पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, शिक्षा मंत्री, असम, पूर्व राज्यसभा सांसद और असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री रिपुन बोरा का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. वह आज श्री अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में हमारे साथ शामिल हुए.’’ असम में विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में बोरा ने हाल ही में राज्यसभा का चुनाव लड़ा था और असफल रहे थे. बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी में बोरा का स्वागत किया.